वाराणसी: 11 फरवरी 2025 को थाना लोहता क्षेत्र के ग्राम कोटवां में एक युवक की अर्धजली हुई लाश मिलने की घटना का पुलिस ने सफलता से अनावरण किया। इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम अशरफ अली, अब्दुल कादिर उर्फ लालू, सुल्तान उर्फ टीपू, शकील उर्फ मुन्नू है. पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन की निगरानी में, थाना लोहता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 की तैयारी में सुरक्षा और सुगमता पर जोर
घटना का विवरण:
11 फरवरी 2025 को ग्राम कोटवां में प्रदीप सिंह उर्फ बाबा के सरसों के खेत में अर्धजला शव मिला था। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना लोहता में एक मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 10 फरवरी 2025 की रात को मजार के पास शराब पीते वक्त मृतक भैयालाल पटेल उर्फ भाईलाल से शराब लाने के लिए पैसे की मांग की गई थी, लेकिन भैयालाल ने मना कर दिया। इस पर गुस्साए अभियुक्तों ने मिलकर भैयालाल की हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंककर आग लगा दी ताकि शव की शिनाख्त न हो सके।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
- अशरफ अली: पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जैसे कि मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, और महिला अत्याचार।
- अब्दुल कादिर उर्फ लालू: एक अन्य हत्या मामले में भी संदिग्ध है।
- सुल्तान उर्फ टीपू: वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामले में शामिल।
- शकील उर्फ मुन्नू: चोरी और भूतल पर अपराधों में शामिल।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
इन अभियुक्तों को 14 फरवरी 2025 को खेवसीपुर ओवरब्रिज के नीचे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की गई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, उ0नि0 विशाल कुमार सिंह, उ0नि0 अनुज कुमार, उ0नि0 अमित यादव, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई है, और यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ मजबूत कानून व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments:
Post a Comment