Latest News

Thursday, February 13, 2025

शिवपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी: शिवपुर पुलिस ने चोरी और लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए शातिर अभियुक्त मो0 इस्लाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने ₹10,44,970/- की नगद राशि, चोरी किए गए विभिन्न सोने-चांदी के आभूषण और दो मोबाइल फोन बरामद किए। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के आदेश और पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के मार्गदर्शन में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत की गई। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी रात के समय चोरी करने के लिए आसपास घूमता रहता था।


यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों को लेकर तमिल निवासियों संग की बैठक, 15 फरवरी को होगा मुख्य आयोजन

पूछताछ में अभियुक्त मो0 इस्लाम ने बताया कि उसने 26 जनवरी और 7 फरवरी को वाराणसी के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। उसने चोरी किए गए आभूषणों को अज्ञात राहगीरों के हाथ बेच दिया था, और बचे हुए पैसे से कुछ अन्य सामान खरीदा था।

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त ने गंगा आरती के नाम पर धन उगाही करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का दिया आदेश

यह गिरफ्तारी थाना शिवपुर पुलिस टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पुलिस टीम में उ0नि0 अंकुर कुशवाहा, हे0का0 राजेश सिंह, रामअवतार पाल, अजय सिंह और संजय यादव शामिल थे। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000/- का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने महत्वपूर्ण क़दम उठाया है और इस अपराधी को सजा दिलवाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की टीम ने अथक प्रयास कर परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को खोजकर परिवार से मिलाया

No comments:

Post a Comment