लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग मिल्कीपुर में मतदान करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने दावा किया कि उनके पास उन वाहनों के नंबरों के प्रमाण हैं, जो इन फर्जी वोटरों के साथ जुड़ी हुई थीं।
यह भी पढ़ें: स्थानीय लोगों ने किया चिरईगांव पुलिस चौकी प्रभारी पंकज राय की विदाई और नए प्रभारी अनिल कुमार का स्वागत
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यह पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सपा इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम मामले की पूरी जांच करवा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
यह भी पढ़ें: घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
सपा की ओर से फर्जी वोटिंग के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया जारी है और पार्टी ने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है। सपा नेताओं का आरोप है कि फर्जी वोटिंग के माध्यम से निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे लोकतंत्र की साख पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान
No comments:
Post a Comment