वाराणसी: महाकुंभ 2025 प्रयागराज से पलट प्रवाह तथा आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुगमता एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक अहम बैठक हुई। इस दौरान डॉ. एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी और एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर! कहा- '403 सीटों के लिए तैयार'
निरीक्षण के दौरान प्रमुख स्थलों जैसे चौकाघाट चौराहा, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट और श्री काशी विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने चेकिंग प्वाइंट्स, प्रवेश और निकासी द्वारों की व्यवस्था की भी जाँच की। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए लाइन व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को सुनिश्चित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में लाइनमैन झुलसा, साथियों ने भेजा अस्पताल; डाॅक्टरों ने किया रेफर
अधिकारीगण ने इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन के लिए समुचित सुरक्षा व्यवस्था, यातायात संचालन और श्रद्धालुओं की सुगमता को प्राथमिकता देते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। यह निरीक्षण आगामी धार्मिक पर्वों के दौरान एक सुरक्षित और सुगम माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।
यह भी पढ़ें: शंकराचार्य बोले- संविधान में संशोधन करिए, अल्पसंख्यकों को धार्मिक स्कूल खोलने का अधिकार
No comments:
Post a Comment