Latest News

Monday, February 17, 2025

दिल्ली हादसे के बाद डीडीयू में रेल प्रशासन सतर्क!

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर भी रेल प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, यात्री सुविधाओं की जांच की जा रही है और भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।



रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया और एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स का निरीक्षण किया और सुरक्षा उपायों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की गश्त भी तेज कर दी गई है।


रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्री धैर्य बनाए रखें, अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में रेलवे सुरक्षा बल या प्रशासन को तुरंत सूचित करें।

No comments:

Post a Comment