Latest News

Sunday, February 09, 2025

चौबेपुर के शाहपुर में सड़क दुर्घटना के बाद थाने का घेराव, फर्जी मुकदमे पर हुई कार्रवाई की मांग

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी की  कुछ दिन पहले शाहपुर क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद गांववासियों ने सड़क जाम कर दिया था। इस दौरान, पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर टुन्नु सिंह पर आरोप लगे कि उन्होंने दुर्घटना से जुड़े कुछ ग्रामीणों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए और जनप्रतिनिधियों को गाली-गलौज की।


यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जूना अखाड़ा के महंत हरि गिरी जी महाराज से महाकुंभ के संदर्भ में ली जानकारी, आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर दिए निर्देश

सड़क जाम के बाद, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सब इंस्पेक्टर टुन्नु सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस घेराव के बाद, डीसीपी वरुणा ने फोन पर आश्वासन दिया कि टुन्नु सिंह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ और जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन समाप्त किया।

यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

इस घटनाक्रम में प्रकाश राजभर, पूर्व प्रधान मोहन राजभर, प्रधान मंगरु राजभर, नवीन मिश्रा, देवमणि तिवारी, श्याम कार्तिक मिश्रा, और गौरव सिंह सहित कई स्थानीय नेता भी मौजूद रहे। यह घटना स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली और पुलिस अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठाती है, और देखना यह होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया

No comments:

Post a Comment