वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम ने महाकुंभ-2025 की तैयारियों को लेकर जूना अखाड़ा के महंत हरि गिरी जी महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात में महाकुंभ के दृष्टिगत वाराणसी में होने वाले आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई।
यह भी पढ़ें: लंका पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
महाकुंभ की तैयारियाँ:
- प्रयाग महाकुंभ से बड़ी संख्या में अखाड़ों के साधु-सन्त और धर्माचार्य 09 फरवरी से वाराणसी में आगमन करेंगे।
- साधु-सन्तों के प्रवास, विभिन्न अखाड़ों और गंगा तट पर शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
- पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा, व्यवस्था और यातायात के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
मुलाकात में शामिल अधिकारी:
- अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा
- अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन टी. सरवणन
- अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा
- अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश पाण्डेय
- संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी
पुलिस आयुक्त ने जूना अखाड़ा के महंत से जानकारी प्राप्त करते हुए साधु-सन्तों के आगमन, प्रवास और शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए। इन प्रबंधों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती, यातायात व्यवस्थाओं में सुधार और किसी भी आपात स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की व्यवस्था शामिल होगी।
यह भी पढ़ें: घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
No comments:
Post a Comment