Latest News

Wednesday, February 26, 2025

पाँच लाख से अधिक गृहकर बकाया पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े भवनों को ताला बंद कर किया गया सील

वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बड़े गृहकर बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की और तालाबंदी की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी क्रम में मंगलवार को दशाश्वमेध जोन के अंतर्गत दो भवनों को सील कर दिया गया।


यह भी पढ़ें: मक्का और महाकुंभ में क्या अंतर? सीएम योगी ने विधानसभा में दिया जोरदार जवाब

बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई

संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पहली कार्यवाही भवन संख्या D 65/182 कमला देवी पत्नी रामसूरत यादव के भवन पर की गयी जिसपर कुल बकाया गृहकर ₹1,88,000/- था. जिसको स्मार्ट सिटी नामक कंपनी संचालित हो रही थी। दूसरी कार्यवाही भवन संख्या D 65/462 राय संत कुमार, राय विमल कुमार, राय अभय कुमार के भवन पर की गयी जिसपर कुल बकाया गृहकर ₹3,22,543/- था. जिसको एग्रो कंपनी संचालित हो रही थी। इन दोनों भवनों को सील कर ताला बंद कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के अवसर पर महापौर, नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारी उतरेगें सड़कों पर

भवन सील रहने तक बकाया चुकाना अनिवार्य

संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद ने स्पष्ट किया कि जब तक गृहकर जमा नहीं किया जाता, तब तक भवनों की सील बंद रहेगी। साथ ही संयुक्त नगर आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायेदारों के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किए गए हैं। सभी बकायेदारों से अपील की कि वे शीघ्र गृहकर का भुगतान करें अन्यथा, नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी जोनल अधिकारियों को अभियान चलाकर गृहकर वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर तथा जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत गोदौलिया क्षेत्र का निरीक्षण किया

No comments:

Post a Comment