वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत रिंग रोड फेज-2 के पास एक दुकान पर रुके श्रद्धालुओ ने अपनी अपनी मोबाइल को चार्जिंग में लगाया था. उसी दौरान एक चोर वहां पहुंचा और मोबाइल चुरा कर भागने लगा। थोड़ी ही देर बाद जानकारी होने पर श्रद्धालुओं ने भाग रहे चोर को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
यह भी पढ़ें: 32 साल पुराने भ्रष्टाचार केस में सुनाया फैसला, 2500 रुपये घूस लेने का था आरोप
घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर हरहुआ पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को हिरासत में ले लिया। पीड़ित महिला श्रद्धालु ने बताया कि वह महाकुंभ से स्नान कर बस से अपने साथ के लोगों के साथ वाराणसी आई और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली थी।
यह भी पढ़ें: भेलूपुर में सामूहिक हत्याकांड का खुलासा, विशाल गुप्ता और प्रशान्त गुप्ता की गिरफ्तारी
No comments:
Post a Comment