Latest News

Thursday, February 06, 2025

भेलूपुर में सामूहिक हत्याकांड का खुलासा, विशाल गुप्ता और प्रशान्त गुप्ता की गिरफ्तारी

वाराणसी: थाना भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी में 4-5 नवम्बर 2024 को हुई सामूहिक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले के मुख्य अभियुक्त विशाल गुप्ता उर्फ विक्की और उसके सहअभियुक्त सगा भाई प्रशान्त गुप्ता उर्फ जुगनू को गिरफ्तार कर लिया गया है।


यह भी पढ़ें: चौबेपुर में दो दिवसीय अन्तर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सर्विलान्स और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को सीरगोवर्धनपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त पांच मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक एयरटेल पोर्टेबल वाई-फाई डोंगल भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: वि.ख. चिरईगांव सचिव एवं प्रधान अधिकारियों के निर्देशों की करते हैं अवहेलना!

इस कांड में आरोपियों ने अपने चाचा राजेन्द्र गुप्ता और उसके परिवार को हत्या की योजना बनाई थी। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 1997 में उनके माता-पिता और दादा की हत्या उनके चाचा ने की थी, जिसके बाद से परिवार के लोग उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इस पीड़ा से तंग आकर उन्होंने बदला लेने की योजना बनाई और 2024 में भदैनी स्थित अपने चाचा के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में आबकारी नीति में बड़ा बदलाव, बियर, देशी और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान में उपलब्ध

घटना के बाद से दोनों आरोपी बिहार, कोलकाता और मुंबई में छुपकर रह रहे थे। पुलिस की कड़ी निगरानी और साक्ष्य जुटाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस सफलता के लिए पुलिस टीम को प्रशंसा मिली है, जिसमें सर्विलान्स/एसओजी टीम में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव, उ0नि0 मनीष कुमार मिश्र प्रभारी, उ0नि0 कृष्ण कुमार जासवाल, हे0का0 विवेक मणि त्रिपाठी, का0 विराट सिंह, का0 मनीष कुमार, का0 अश्विनी सिंह, का0 बृजेश कुमार यादव, का0 प्रशान्त तिवारी, का0 आदर्श आनन्द सिंह और थाना भेलूपुर की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी रेवड़ी तालाब, का0 सुमित शाही, का0 सूरज कुमार, का0 अजय सिंह, का0 सर्वेश सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में चौंकाने वाला एग्जिट पोल रिजल्ट: बीजेपी और सपा में कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?

No comments:

Post a Comment