वाराणसी: कैण्ट थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण, प्रशासन को दिया निर्देश- हर श्रद्धालु को मिले पूरी सुविधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स टीम ने यह ऑपरेशन पुलिस उपाधीक्षक ANTF राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में अंजाम दिया। इस दौरान टीम में शक्तिधर पाण्डेय, अभिषेक कुमार सिंह और इंद्रजीत कुमार शामिल रहे। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी जनपद में अब कुल 21 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुये एनक्वास सर्टीफाइड
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की तस्करी में लिप्त था और वाराणसी सहित अन्य जिलों में इसे सप्लाई करने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बड़ागांव पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
इस गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस और नारकोटिक्स टीम इसे बड़ी सफलता मान रही है। प्रशासन ने भी साफ कर दिया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: सारनाथ में पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
No comments:
Post a Comment