Latest News

Friday, February 07, 2025

लंका पुलिस ने दो अभियुक्तों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी: कमिश्नरेट के थाना लंका पुलिस ने भगवानपुर मोड़ से ट्रामा सेंटर के बीच दो संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से 0.315 बोर और 12 बोर के तमंचे और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।


यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया

घटना का विवरण: दिनांक 06 फरवरी 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति भगवानपुर मोड़ के पास खड़े होकर असलहा और कारतूस की बातें कर रहे हैं। लंका पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों को घेर लिया और तलाशी ली। इस दौरान उनके पास से 0.315 बोर और 12 बोर के तमंचे, जिन्दा कारतूस और कुछ नकदी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: स्थानीय लोगों ने किया चिरईगांव पुलिस चौकी प्रभारी पंकज राय की विदाई और नए प्रभारी अनिल कुमार का स्वागत

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बिहार के कोचस से तमंचे खरीदकर लाते थे और वाराणसी में इनका अवैध रूप से बेचने का काम करते थे। दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक ग्राहक की तलाश में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र थाना लंका, उ0नि0 शिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी नगवा, आरक्षी सत्यम तिवारी थाना लंका, आरक्षी उमेश गुप्ता, का0 अमित कुमार शुक्ला, का0 सूरज सिंह, का0 कृष्णकान्त पाण्डेय, का0 पवन कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान

No comments:

Post a Comment