वाराणसी: महाकुंभ 2025 पलट प्रवाह और बसंत पंचमी स्नान पर्व के मद्देनज़र, आज अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा ने वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों की सुरक्षा और सुगमता को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: अधिक किराया वसूलने पर 22 ऑटो बंद, नावें जब्त; श्रद्धालुओं की शिकायत पर वाराणसी में जल पुलिस, आरटीओ ने चलाया अभियान
डॉ. चन्नप्पा ने बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम सहित प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया।
यह भी पढ़ें: ऑटो की टक्कर से टूटा 200 साल पुराना रामनगर किले का दरवाजा, काशी नरेश बोले- ड्राइवर पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही मंदिर में प्रवेश और निकासी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें: डीएम ने एक और ग्रामप्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगायी रोक
No comments:
Post a Comment