Latest News

Tuesday, February 11, 2025

वाराणसी में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर किया गया निरीक्षण, सुरक्षा और सुगमता पर दिया गया विशेष ध्यान

वाराणसी: महाकुंभ 2025 प्रयागराज से पलट प्रवाह और आगामी माघी पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, डॉ. एस चन्नप्पा और जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम ने संयुक्त रूप से वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, पर्यटकों और आगंतुकों की सुगमता और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालुओं से टूटेगा रिकार्ड

निरीक्षण के दौरान चौकघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम के भैरव प्रवेश द्वार से लेकर मैदागिन चौराहा तक की पैदल गश्त की गई। इस दौरान, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन और अवैध ठेले एवं सब्जी दुकानदारों को हटाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें: VDA ने उस होटल को किया सील, जिसका उद्घाटन अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा और विधायक सुशील सिंह ने किया था, चौथी मंजिल पर अवैध निर्माण के चलते हुई कार्रवाई

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता को ध्यान में रखते हुए, लाइन व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए, आगामी दिनों में और भी सख्त सुरक्षा उपायों को लागू करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें: गंगा स्नान और व्रत से पुण्य की प्राप्ति, 12 फरवरी को मनाया जाएगा महास्नान का पर्व

यह निरीक्षण आगामी धार्मिक आयोजनों के दौरान वाराणसी शहर में किसी भी तरह की अराजकता को रोकने और श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।

यह भी पढ़ें: डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक स्कूल 14 फरवरी तक बंद रखने का दिया आदेश, ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लास

No comments:

Post a Comment