वाराणसी: महाकुंभ के पलट प्रवाह के 36 दिनों में सावन से 4 गुना श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन किए। 13 जनवरी से 19 फरवरी के बीच करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। जबकि पिछले साल सावन के एक महीने में 54 लाख भक्त पहुंचे थे। वहीं, महाशिवरात्रि तक ये आंकड़ा 2.30 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित
विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि फरवरी के 19 दिनों में 1.03 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। सिर्फ 19 दिन में ही सावन से दोगुना श्रद्धालु मंदिर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि फरवरी महीना श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर DGP ने दिए विशेष निर्देश
पलट प्रवाह में सबसे ज्यादा 11 लाख श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर आए थे। अब महाशिवरात्रि पर 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान है। जबकि पिछले साल महाशिवरात्रि पर 11.50 लाख और 2023 में आठ लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। वहीं सावन के सोमवार पर 5 से 8 लाख तक श्रद्धालु दर्शन-पूजन करते हैं।
यह भी पढ़ें: संकल्प प्रोजेक्ट के तहत चोलापुर, चिरईगांव, पिंडरा तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ को किया गया है
No comments:
Post a Comment