नईदिल्ली: पहले जर्मनी, फिर वर्ल्ड बैंक और अब इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने भारत की आर्थिक विकास दर पर भरोसा जताया है। IMF के मुताबिक, दुनिया की टॉप 20 अर्थव्यवस्थाओं में भारत की ग्रोथ सबसे तेज है।
यह भी पढ़ें: अक्षम और असंवेदनशील योगी सरकार के कुप्रबंधन और दुर्व्यस्था पर जनता की आस्था भारी पड़ गई
भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था
IMF की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
इससे पहले वर्ल्ड बैंक और जर्मनी ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया था।
भारत की तेजी से बढ़ती GDP और सुधरती कारोबारी परिस्थितियां इसकी मजबूती को दर्शाती हैं।
IMF की यह रिपोर्ट भारत के आर्थिक सुधारों और नीतियों की सफलता को प्रमाणित करती है। इससे अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति और मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने महाकुम्भ को वैश्विक इवेंट बनाने में मीडिया की भूमिका को सराहा
No comments:
Post a Comment