प्रयागराज महाकुंभ 2025: सनातन संस्कृति के महापर्व महाकुंभ 2025 के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सपरिवार त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया। मुख्यमंत्री ने आस्था, भक्ति और अध्यात्म के संगम में डुबकी लगाकर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 और बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
मुख्यमंत्री सैनी के महाकुंभ नगर आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को कुंभ कलश भेंट कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाकुंभ के महत्व और भारतीय संस्कृति के अनूठे पहलू पर भी प्रकाश डाला।
यह भी पढ़ें: बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर! कहा- '403 सीटों के लिए तैयार'
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति के बीच यह स्नान विशेष महत्व रखता है, जहां देशभर से लाखों लोग पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में लाइनमैन झुलसा, साथियों ने भेजा अस्पताल; डाॅक्टरों ने किया रेफर
No comments:
Post a Comment