वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के निरंतर प्रवाह के बीच महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरे श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। धाम की नयनाभिराम आभा श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रही है।
महाशिवरात्रि के लिए चल रही तैयारियों का मंदिर न्यास के अधिकारियों ने रविवार को शाम जायजा लिया। मंदिर के सीईओ श्री विश्व भूषण ने गंगा द्वार तक निरीक्षण कर साज-सज्जा के कार्यों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
भव्य महाशिवरात्रि समारोह की तैयारियां जोरों परमंदिर प्रशासन के अनुसार, इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ताकि श्रद्धालु सुगमता से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।
शहर में भी दिख रही भक्ति की छटाकाशी की गलियों और घाटों पर भी महाशिवरात्रि की भव्यता देखने को मिल रही है। जगह-जगह भजन-कीर्तन और शिव बारात की तैयारियां चल रही हैं। गंगा घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण में गंगा स्नान कर सकें।
।। श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम ।।
No comments:
Post a Comment