दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के पीए पंकज को 15 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह घटनाक्रम दिल्ली की राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: कैंसर के बढ़ते जोखिमों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट – सीएमओ
पंकज, जो मुख्यमंत्री आतिशी के निजी सहायक (पीए) के रूप में कार्यरत थे को गिरीखंड नगर में 15 लाख रुपये की राशि के साथ पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के बाद प्रशासन और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा सरकार पर यमुना नदी में जहर मिलाने का गंभीर आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने पीजीआई पहुंचे सीएम योगी
यह मामला शाहबाद के निवासी जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें बीएनएस की धारा-192, 196(1), 197(1), 248 (a) और 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस और भाजपा समेत विपक्षी दलों ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जबकि दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण में वाराणसी मंडल प्रथम स्थान पर
विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाएं दिल्ली सरकार के लिए आगामी दिनों में बड़े राजनीतिक सवाल खड़ा कर सकती हैं, और इससे राज्य सरकारों के बीच संबंधों में तनाव भी उत्पन्न हो सकता है। इस मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी द्वारा प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज करने के बाद भी सचिव ने लाखों की धनराशि निकाली
No comments:
Post a Comment