Latest News

Friday, February 14, 2025

महाकुंभ 2025 की तैयारी में सुरक्षा और सुगमता पर जोर

वाराणसी: 14 फरवरी 2025 को डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी और एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी वाराणसी ने संयुक्त रूप से महाकुंभ 2025 प्रयागराज से लौट रहे स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आगंतुकों के आगमन के संबंध में सुरक्षा और सुगमता व्यवस्था का निरीक्षण किया।


यह भी पढ़ें: संविदा कर्मचारी की विधुत स्पर्शाघात से मृत्यु, संगठन ने वार्ता स्थगित की

उन्होंने वाराणसी के प्रमुख स्थल जैसे चौकघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर के गेट नंबर 04 तक पैदल गश्त की। इसके दौरान, उन्होंने मन्दिर परिसर, मन्दिर कारिडोर, ललिता घाट, और अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: सपा नेता सुधाकर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग का पुतला फूंका

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण और श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिए लाइन व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमन्चा और खोखा कारतूस बरामद

यह निरीक्षण महाकुंभ 2025 के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बेहतर सेवा और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment