वाराणसी: भेलुपुर थाना क्षेत्र के रथयात्रा चौराहे पर मंगलवार शाम एक युवक ने यातायात विभाग की महिला पुलिसकर्मी से बहस शुरू कर दी। युवक का आचरण देख मौके पर मौजूद राहगीर भी हैरान रह गए। स्थिति बिगड़ती देख यातायात प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर मौके पर पहुंचे, लेकिन युवक उनसे भी उलझने लगा।
यह भी पढ़ें: 36 दिनों में सावन से चार गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे विश्वनाथ धाम, अब महाशिवरात्रि पर टूटेगा रिकॉर्ड
जब युवक की हरकतें हद से आगे बढ़ने लगीं, तो यातायात प्रभारी निरीक्षक ने अपने हमराही से शराब जांचने वाला यंत्र मंगवाया। जांच के दौरान युवक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उसकी गाड़ी को जब्त कर यातायात पुलिस लाइन भेज दिया। गाड़ी सीज होने के बाद युवक की सारी हेकड़ी निकल गई, और उसे पैदल ही अपने घर लौटना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा बनी रही।
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित
यातायात पुलिस ने इस घटना के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि नशे में वाहन चलाना न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि यह खुद की और दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और कानून के खिलाफ जाने की भूल न करें।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर DGP ने दिए विशेष निर्देश
No comments:
Post a Comment