Latest News

Thursday, February 13, 2025

मंडलायुक्त ने गंगा आरती के नाम पर धन उगाही करने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का दिया आदेश

वाराणसी: माघ पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में आयोजित गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की घटना सामने आई। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और अपर पुलिस कमिश्नर श्री चिनप्पा ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।



यह भी पढ़ें: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की टीम ने अथक प्रयास कर परिवार से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को खोजकर परिवार से मिलाया

यह घटना अहिल्या देवी घाट स्थित ऊंचे मंदिर पर हुई, जहां पृथ्वी साहनी और उसके तीन साथियों ने श्रद्धालुओं से 200-500 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से गंगा आरती के नाम पर पैसे वसूले। लगभग 20 श्रद्धालुओं को बंधक बना लिया गया था, जिन्हें बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर छुड़ाया और उनका पैसा वापस दिलवाया। मंदिर संचालकों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने भेजा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का केंद्र और यूपी सरकार पर तीखा हमला, बजट और नीतियों पर उठाए सवाल

मंडलायुक्त ने इस घटनाक्रम को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज़ करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी श्रद्धालुओं को पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं और सुरक्षा प्रदान की जाए।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ, गंगा स्‍नान और संत रविदास जयंती... भीड़ के तिहरे दबाव से वाराणसी में जाम हुआ विकराल

गंगा घाटों पर सुरक्षा के इंतजामों, सफाई व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति को लेकर भी निरीक्षण किया गया। दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई के आदेश दिए गए। मंडलायुक्त ने अपील की कि श्रद्धालु भीड़ से बचें और घाटों पर स्नान करके तुरंत आगे बढ़ें ताकि सभी को दर्शन का अवसर मिल सके। यह कार्रवाई उन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, जो माघ पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर किया गया निरीक्षण, सुरक्षा और सुगमता पर दिया गया विशेष ध्यान

No comments:

Post a Comment