वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति पर चर्चा की गई और अधिकारियों को योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: सराफा की दुकान में घुसे बदमाशों की तलाश में लगी वाराणसी पुलिस, खंगाले जा रहे सीसीटीवी
जिलाधिकारी ने योजना में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों को लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने और उनके सामने योजना से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित करने की बात कही। साथ ही, उन्होंने यह निर्देश दिया कि ऑनलाइन पोर्टल और विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का वार्डवार सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
यह भी पढ़ें: इलाज से पहले ही हादसे ने ले ली जान..., एंबुलेंस से आ रहा था परिवार
उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे और सत्यापन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी हो। इसके अलावा, आवास आवंटन प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए लाभार्थियों के हस्ताक्षर भी सुनिश्चित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी
बैठक में शहरी क्षेत्रों में यूनिटी मॉल निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने, किफायती आवास निर्माण के लिए भागीदारी योजना, लाभार्थी आधारित निर्माण और ब्याज सब्सिडी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि शहरी आवास योजना को पारदर्शी और प्रभावी तरीके से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को इसका फायदा मिल सके।
यह भी पढ़ें: अमेरिका द्वारा हथकड़ी प्रवासी भारतीयों के नहीं हमारे और आपके हाथ में लगी है!
No comments:
Post a Comment