लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: संकल्प प्रोजेक्ट के तहत चोलापुर, चिरईगांव, पिंडरा तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ को किया गया है
DGP ने परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और नकल को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा, परीक्षा में किसी भी समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए सभी जिलों में एक इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित करने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में जिलाधिकारी का निर्देश, दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य
DGP ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी भी तरह की नकल और अनुशासनहीनता को रोका जा सके। यह कदम परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।
No comments:
Post a Comment