चंदौली: सिंधिताली फेज-2 उपकेंद्र में कार्य करते समय संविदा लाइन स्टाफ स्व0 गनेषु कुमार पटेल की विधुत स्पर्शाघात से दुखद मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद, विद्युत वितरण मंडल चंदौली के अधीक्षण अभियंता से होने वाली द्विपक्षीय वार्ता को संगठन ने स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़ें: सपा नेता सुधाकर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग का पुतला फूंका
संघटन ने मृतक कर्मचारी के परिजनों को जल्द से जल्द राहत देने और उनका पोस्टमार्टम आज ही कराने की मांग की। जिलाधिकारी चंदौली ने वाराणसी के जिलाधिकारी से संपर्क किया, जिनके आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम आज ही कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमन्चा और खोखा कारतूस बरामद
इस घटना के बाद संगठन के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करने का दबाव डाला। संगठन ने अधीक्षण अभियंता चंदौली और अधिशासी अभियंता मुग़लसराय के विशेष प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया।
यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
संगठन के प्रतिनिधियों में डॉ. आर.बी. सिंह, आर.के.वाही, ओ.पी. सिंह, जिउतलाल, राहुल सिंह, जितेंद्र सिंह, शिवनारायण सिंह, विकास कुशवाहा, अंकुर पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। यह घटना संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर उठते सवालों को फिर से उजागर करती है।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों को लेकर तमिल निवासियों संग की बैठक, 15 फरवरी को होगा मुख्य आयोजन
No comments:
Post a Comment