Latest News

Wednesday, February 19, 2025

संकल्प प्रोजेक्ट के तहत चोलापुर, चिरईगांव, पिंडरा तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ को किया गया है शामिल

वाराणसी: नवजात शिशु मृत्यु-दर को एकल अंक तक लाने के लक्ष्य के साथ, जनपद को संकल्प प्रोजेक्ट के अंतर्गत एक मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् (आईसीएमआर), भारत सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित किया गया है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बीएचयू के विशेषज्ञ और कम्युनिटी एम्पॉवरमेंट लैब (सीईएल) संस्था सहयोग कर रही है। इस क्रम में सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाओं, बाल विकास विभाग, प्रमुख हितधारकों, और अन्य संस्थानों को शामिल करते हुए, नवजात शिशु मृत्यु-दर को कम करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में जिलाधिकारी का निर्देश, दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य

उन्होंने बताया कि वर्तमान में यह अनुसंधान जनपद के चार विकास खंडों—चोलापुर, चिरईगांव, पिंडरा तथा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारनाथ में संकल्प प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। इस क्रम में ब्लाक  चोलापुर  के अंतर्गत सभी सीएचसी तथा पीएचसी  के सभी मेडिकल एवं पैरा मेडिकल स्टाफ तथा सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के 21 सीएचओ तथा 110 आशा कार्यकर्ताओं को सामान्य प्रसव के समय स्वांश नली के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है| स्वास्थ्य केंद्र  में  एक जनवरी से लेकर अब तक 142 सामान्य प्रसव हुये हैं| जिसमें 49 प्रसव सीईएल संस्था की तकनीकी टीम की देखरेख में हुये हैं.

यह भी पढ़ें: चोरी की शिकायत पर अब थाने की मुहर नहीं, होगी डिजिटल एंट्री – डीजीपी का नया आदेश

उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एचसी मौर्या ने बताया कि इस अभियान में नवजात शिशु जन्म एवं मृत्यु का पूर्ण आकलन करना, जन्म के पश्चात मृत्यु को कम करने के लिए ‘सामान्य प्रसव’ की पहल करना (प्राकृतिक प्रसव को प्रोत्साहित करना), नवजात शिशुओं के जीवन को बचाने के लिए सेवा प्रदाताओं की क्षमता में वृद्धि करना तथा गर्भावस्था से लेकर नवजात शिशु स्वास्थ्य के समस्त पहलुओं पर सामुदायिक सहभागिता और सशक्तीकरण पर कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बनारस कचहरी में होमगार्ड और अधिवक्ता के बीच मारपीट का मामला, वीडियो वायरल

डॉ. मौर्या ने बताया कि समस्त सुविधा प्रदाताओं के आपसी समन्वय के लिए संवेदीकरण  कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गर्भावस्था से नवजात शिशु तक बेहतर स्वास्थ्य की निगरानी के लिए संकल्प हेल्पलाइन नंबर 0522-3517566, 8810757266 भी जारी किया गया है| इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति आवश्यकतानुसार सहायता प्राप्त कर सकते हैं| बीमार शिशुओं की सुविधाओं के लिए  सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू)  एवं  न्यू बोर्न स्टेबिलाइजेशन यूनिट (एनबीएसयू) का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हादसे के बाद डीडीयू में रेल प्रशासन सतर्क!

No comments:

Post a Comment