Latest News

Friday, February 14, 2025

सपा नेता सुधाकर यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चुनाव आयोग का पुतला फूंका

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता सुधाकर यादव के खिलाफ गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज किया गया है। यह मामला चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का पुतला फूंकने को लेकर है। घटना मिल्कीपुर चुनाव परिणामों के बाद सपा कार्यालय के बाहर हुई, जहां पुतला जलाया गया।


यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी गिरफ्तार, अवैध तमन्चा और खोखा कारतूस बरामद

उप निरीक्षक आदित्य सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है और संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: शिवपुर पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण, वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

यह घटना उस समय हुई जब मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए थे, और इसके बाद सपा कार्यालय के बाहर चुनाव आयोग के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए पुतला दहन किया गया था। इस मामले पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने काशी तमिल संगमम 3.0 की तैयारियों को लेकर तमिल निवासियों संग की बैठक, 15 फरवरी को होगा मुख्य आयोजन

No comments:

Post a Comment