वाराणसी: बनारस कचहरी परिसर में रविवार को एक अधिवक्ता और होमगार्ड के बीच मारपीट का मामला सामने आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में होमगार्ड को अधिवक्ता के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद कचहरी परिसर में तनाव फैल गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हादसे के बाद डीडीयू में रेल प्रशासन सतर्क!
इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड कक्ष को घेर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसीएम, एसीपी और कैंट थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने होमगार्ड ने हाथ जोड़कर अधिवक्ताओं से माफी मांगी।
यह भी पढ़ें: पीडीडीयू स्टेशन पर युवक ने ट्रेन की छत पर चढ़कर मचाया हड़कंप, दो घंटे की मेहनत के बाद उतारा गया नीचे
वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने स्थिति को शांत करने के लिए प्रयास किए और सभी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल, इस विवाद का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना कचहरी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है और अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment