लखनऊ: प्रयागराज और आसपास के जिलों में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है और उन्हें खुद सड़क पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के जिलों में जाम की स्थिति को रोकने के लिए अधिकारी स्वयं फील्ड पर मौजूद रहकर यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जहां भी जाम की समस्या हो, वहां संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
योगी ने कहा कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मी की लापरवाही सामने आई, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस निर्देश के बाद, पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। महाकुंभ में आ रहे श्रद्धालुओं के कारण कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, तीसरी आँख से रखी जा रही है नजर
50 करोड़ श्रद्धालुओं ने की पवित्र डुबकी, सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने इसे भारत की आस्था और एकता का प्रतीक बताया और कहा कि यह मानवता के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।
योगी ने लिखा, "महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया, जो महान सनातन धर्म में दृढ़ आस्था का परिचायक है। यह एकता और आस्था का महायज्ञ है, जिसमें सभी धर्माचार्यों, साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाता है।" उन्होंने महाकुंभ मेला प्रशासन, पुलिस, स्वच्छताकर्मी, स्वयंसेवी संगठन और सभी सरकारी विभागों की सराहना की, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: लोहता थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का सफल अनावरण, चार आरोपी गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment