Latest News

Saturday, February 1, 2025

सीडीओ ने टीएचआर प्लांट नेवादा का किया आकस्मिक निरीक्षण

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव में समूह की महिलाओं द्वारा नेवादा ग्राम सभा में संचालित टीएचआर प्लांट (पोषाहार निमार्ण इकाई) का स्थलीय निरीक्षण शुक्रवार को शाम 6 बजे के बाद मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी हिमांशु नागपाल ने किया।



उन्होंने प्लांट के बाहर प्रकाश व्यवस्था हेतु एक सोलर हाईमास्ट लाइट लगवाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव बीएन द्विवेदी को निर्देशित किया। प्लांट संचालन कर रही समूह की महिलाओं से भी सीडीओ ने विभिन्न प्रकार के बनने वाले पोषाहार में शामिल की जाने वाली सामग्रियों के बारे में जानकारी लिया। सामग्रियों की गुणवत्ता भी स्वयं देखा। 


महिलाओं ने लाइट चेंज ओवर को बाहर करवाने को कहा। जिस पर सीडीओ ने जल्द ही करवा देने की बात कही। गांव में बंद दो हाईमास्ट लाइट की मरम्मत करवाने का निर्देश भी बीडीओ को दिया। एडीओ आइएसवी दुर्गेश सिंह ने कहा कि प्लांट वर्तमान में तीन शिफ्ट में चल रहा है। औसत उत्पादन 4 टन से अधिक हो रहा है। सीडीओ महोदय ने प्लांट के लिए सरकारी भूमि खोजने की बात कही है। निरीक्षण के समय प्लांट संचालन से जुड़ी समूह की ममता, मनीषा बीएमएम रमेश आदि लोग भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment