वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ागांव पुलिस ने एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज रतनपुर नहर पुलिया के पास से वांछित आरोपी मनोहर धुंडीराम ढेबे को गिरफ्तार किया। आरोपी पर आरोप है कि उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से दूसरे की जमीन का बैनामा करने की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें: सारनाथ में पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश घायल, तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तार आरोपी मनोहर धुंडीराम ढेबे जो महाराष्ट्र के सतारा जिले के ग्राम तुलसीगांव का निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार किए थे, जिनकी मदद से उसने सत्यम सिंह की जमीन का बैनामा कराने की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में जाम की समस्या को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बड़ागांव बाजार में एक बैंक में सत्यम सिंह का खाता भी खुलवाया, जिसमें उसका फोटो भी लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बड़ा सड़क हादसा, 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
इस कार्रवाई में थाना बड़ागांव की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम के प्रमुख सदस्य प्र0नि0 अतुल कुमार सिंह, उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय, उ0नि0 मयंक सिंह और का0 अंकित सरोज ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।यह गिरफ्तारी पुलिस की अपराध रोकथाम और अपराधियों के खिलाफ जारी कड़ी मुहिम का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की अनूठी पहल, तीसरी आँख से रखी जा रही है नजर
No comments:
Post a Comment