चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) स्टेशन पर एक युवक ने मंगलवार को अचानक ट्रेन की छत पर चढ़कर हड़कंप मचा दिया। युवक की इस खतरनाक हरकत से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में नारकोटिक्स टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए प्रयास शुरू किए। करीब दो घंटे की मेहनत और बातचीत के बाद युवक को किसी तरह ट्रेन की छत से उतार लिया गया। इस दौरान ट्रेन की छत पर चढ़े युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए खुद को नीचे आने से इनकार किया था, लेकिन प्रशासन ने सूझबूझ से उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने किया हवाई सर्वेक्षण, प्रशासन को दिया निर्देश- हर श्रद्धालु को मिले पूरी सुविधा
रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया और ऐसे खतरनाक कृत्यों को रोकने के लिए कड़ी चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की छत पर चढ़ने से बचें, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी जनपद में अब कुल 21 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हुये एनक्वास सर्टीफाइड
No comments:
Post a Comment