Latest News

Friday, February 07, 2025

घूस लेते पकड़ा गया असिस्टेंट कमिश्नर, विजिलेंस टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

मुरादाबाद: सहायक आयुक्त औषधि घूस लेते पकड़े गए। विजिलेंस बरेली की टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को उनके कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मनु शंकर एक व्यक्ति से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने दो किश्तों में ये रकम मांगी थी।


यह भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सपरिवार किया संगम स्नान

पहली किश्त में 15 हजार और दूसरी किश्त में 20 हजार रुपए

मुरादाबाद में सहायक आयुक्त औषधि घूस लेते पकड़े गए। विजिलेंस बरेली की टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को उनके कार्यालय से रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है। विजिलेंस टीम के अनुसार सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि मनु शंकर एक व्यक्ति से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस जारी करने की एवज में 35 हजार रुपए की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने दो किश्तों में ये रकम मांगी थी। पहली किश्त में 15 हजार और दूसरी किश्त में 20 हजार रुपए देने थे। शिकायतकर्ता ने घूस की रकम तय करने के बाद विजिलेंस एसपी बरेली से मामले की शिकायत की। जिसके बाद विजिलेंस ने सहायक आयुक्त को ट्रैप करने का प्लान तैयार किया।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 और बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय से 1.3 लाख रुपए बरामद हुए हैं। ये रकम रंगे हाथ पकड़ी गई घूस की रकम 15 हजार से अलग है। इसके अलावा उनके कार्यालय से 1-1 लाख रुपए से भरे दो लिफाफे भी मिले हैं। माना जा रहा है कि ये भी घूस की रकम है। इस रकम के बारे में भी सहायक आयुक्त कुछ नहीं बता सके। इस मामले में विजिलेंस की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि औपचारिकता पूरी करने के बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: बीजेपी से अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में ओम प्रकाश राजभर! कहा- '403 सीटों के लिए तैयार'

No comments:

Post a Comment