लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मौजूदा बजट केवल उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है और आम जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ, गंगा स्नान और संत रविदास जयंती... भीड़ के तिहरे दबाव से वाराणसी में जाम हुआ विकराल
बजट पर हमला
अखिलेश यादव ने कहा, "मैं भी इस बजट के विरोध में खड़ा हुआ हूं। यह उद्योगपतियों के लिए बना हुआ है।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज तो माफ कर रही है, लेकिन किसानों की कर्जमाफी पर कोई ध्यान नहीं दे रही।
यूपी सरकार पर तीखा वार
उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कह रहे हैं, वे उत्तर प्रदेश के इन्वेस्टमेंट के लिए क्या सहयोग कर रहे हैं? वास्तव में, यह सरकार डबल इंजन नहीं, बल्कि डबल ब्लंडर कर रही है।"
यह भी पढ़ें: वाराणसी में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर किया गया निरीक्षण, सुरक्षा और सुगमता पर दिया गया विशेष ध्यान
विकसित भारत पर सवाल
सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "जो शौचालय बने हैं, उनमें पानी तक नहीं पहुंच रहा। क्या यही विकसित भारत की तस्वीर है?"
विदेश यात्रा और सरकार की प्राथमिकताएं
सरकार के फैसलों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, "अगर अमेरिका जा रहे हैं तो सोने की जंजीर लेकर जाइए और कुछ महिलाओं व बच्चों को दूसरी जहाज में लेकर आइएगा।"
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पूर्णिमा पर 50 लाख श्रद्धालुओं से टूटेगा रिकार्ड
देश की असली तरक्की पर जोर
अखिलेश यादव ने कहा कि असली तरक्की वही होती है जो हर भेदभाव को मिटाती है और समाज में खुशहाली लाती है। उन्होंने अपनी कविता के जरिए कहा,
"असली तरक्की है वही जो हर फर्क मिटाती है,
जो हर तरफ खुशहाली के गुलशन खिलाती है।"
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर अपनी मांग दोहराई कि सरकार को केवल उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि किसानों, मजदूरों और आम जनता के लिए भी ठोस कदम उठाने चाहिए।
No comments:
Post a Comment