Latest News

Wednesday, February 26, 2025

महाशिवरात्रि पर अपर पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

वाराणसी: महाशिवरात्रि के अवसर पर स्नान, दर्शन-पूजन, जलाभिषेक तथा पंचकोश परिक्रमा हेतु वाराणसी आगमन कर रहे श्रद्धालुओं, पर्यटकों एवं नागा संतों की सुगमता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु डा. एस चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा प्रमुख स्थलों पर निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें: ब्लॉक कार्यालय के समीप जलनिकासी की गुणवत्ता पर सवाल, बीडीओ ने दिखवाने की बात कही

निरीक्षण एवं पैदल गश्त

अपर पुलिस आयुक्त ने चौकाघाट, लहुराबीर, बेनिया बाग, रामापुरा चौराहा, गोदौलिया चौराहा, दशाश्वमेध घाट से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 04 से प्रवेश कर मंदिर कॉरिडोर, ललिता घाट, मंदिर परिसर और पुनः गेट नंबर 04 से नीचीबाग, बुलानाला होते हुए मैदागिन चौराहा तथा गोदौलिया चौराहा तक पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: पाँच लाख से अधिक गृहकर बकाया पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, दो बड़े भवनों को ताला बंद कर किया गया सील

महत्वपूर्ण निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:

  • सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना।

  • भीड़ नियंत्रण हेतु आवश्यक उपाय अपनाना।

  • श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की सुगमता हेतु लाइन व्यवस्था को व्यवस्थित करना।

  • श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखना।

अपर पुलिस आयुक्त ने पुलिस बल को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

यह भी पढ़ें: मक्का और महाकुंभ में क्या अंतर? सीएम योगी ने विधानसभा में दिया जोरदार जवाब

No comments:

Post a Comment