Latest News

Monday, February 03, 2025

ऑटो की टक्कर से टूटा 200 साल पुराना रामनगर किले का दरवाजा, काशी नरेश बोले- ड्राइवर पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

वाराणसी: रामनगर किले का मुख्य दरवाजा आटो की टक्कर से धराशायी हो गया। यह संयोग ही रहा कि दरवाजा टूट कर दूसरे दरवाजे पर अटक गया और किसी तरह की जानमाल की क्षति होने से बच गई। किला में तैनात पीएसी के जवानों ने ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब काशीराज परिवार के अनंत नारायण सिंह को इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने किला के सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार शर्मा को बोलकर ड्राइवर समेत ऑटो और छुड़वा दिया। कानूनी कार्यवाही से भी मना कर दिया।


यह भी पढ़ें: डीएम ने एक और ग्रामप्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर लगायी रोक

नशे में था ऑटो चालक

रविवार की भोर में लगभग चार बजे एक चालक ऑटो लेकर बनारस की ओर जा रहा था। किले के मोड़ पर दिशा भ्रम होने के चलते मुड़ने की बजाय चालक सीधे किले में घुसने लगा और मुख्य द्वार पर जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरवाजा टूट गया। हादसे में उसकी ऑटो भी क्षतिग्रस्त हुई। तेज आवाज सुनकर बाहर आए पीएसी के जवानों और दुर्ग के सुरक्षा गार्डों ने ऑटो चालक को पकड़कर बैठा लिया। सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था।

यह भी पढ़ें: सीडीओ ने टीएचआर प्लांट नेवादा का किया आकस्मिक निरीक्षण

साढ़े छब्बीस फुट था दरवाजा

ऑटो चालक का नाम रामबली है, जो ग्राम कबीरपुर का रहने वाला है। बाद में उसको पुलिस के हवाले कर दिया। किले का मुख्य दरवाजा लगभग दो सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। मुख्य द्वार को साढ़े छब्बीस फुटवा दरवाजा कहा जाता हैं। ऑटो की हल्की टक्कर से टूटने की वजह लोग क्लिप पर दरवाजा फंसना बता रहे हैं। कहा कि यह और मजबूत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: महाकुम्भ दुर्घटना की जांच के लिए न्यायिक आयोग ने कार्यभार संभाला

No comments:

Post a Comment