वाराणसी: भारतीय रेल परिवहन संस्थान लखनऊ के 19 अधिकारियों के समूह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आज वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रशिक्षण बैठक में भाग लिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत परिचालन प्रौद्योगिकी के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय का अवलोकन किया और रेलवे के विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली को समझा। मंडल के भारतेंदु सभागार में आयोजित बैठक में मंडल रेल प्रबंधक और मंडलीय अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की गई, जिसमें रेल प्रबंधन एवं परिचालन संबंधी अनुभव साझा किए गए।
यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस किया जारी
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को वाराणसी मंडल की कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि "रेलवे की सेवा करना सैन्य सेवा के बहुत करीब है। रेलवे में कार्य करना जटिल है, लेकिन आप सभी के पास रेल सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है।"
यह भी पढ़ें: रोहनिया विधायक ने 190.26 लाख की लागत की स्वीकृत कुल 12 परियोजनाओं के 21 कार्यो का किया भूमि पूजन
उन्होंने प्रशिक्षुओं को सुझाव दिया कि वे पूरे देश का भ्रमण करें और विभिन्न प्रांतों की विविधता और एकता को समझें, ताकि वे देश की आत्मा को समझ सकें और निर्बाध रेल सेवा प्रदान कर सकें। इसके साथ ही, मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशिक्षुओं को लगातार प्रश्न पूछने और उनके कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: मथुरा में पुलिस और डाकुओं के बीच हुई मुठभेड़, इनामी डकैत कैलाश पारदी गिरफ्तार
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने सभी का स्वागत करते हुए वाराणसी मंडल की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की और महाकुंभ मेला-2025 के लिए की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा दिया। यह टूर IRITM एवं IRMS के संयुक्त फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत UPSC-2022 (EOL) और 2023 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया है। दौरे के दौरान, अधिकारियों ने वाराणसी मंडल पर फील्ड निरीक्षण कर रेलवे संचलन के प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ लीं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
No comments:
Post a Comment