Latest News

Saturday, January 25, 2025

VDA ने अवैध निर्माण के खिलाफ किया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आज सिकरौल वार्ड के बड़ागांव दोयम में राधेश्याम यादव द्वारा किये गये अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के उल्लंघन के चलते की गई।

यह भी पढ़ें: वीडीए ने पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया

राधेश्याम यादव ने भवन स-एस-20/56 एवं आराजी स-4 पर निर्माण कार्य प्रारंभ किया था, जबकि उन्होंने आवश्यक मानचित्र को स्वीकृत नहीं कराया था। इस पर पहले ही प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी कर निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई थी और शमन दाखिल करने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, निर्धारित समय सीमा के भीतर शमन नहीं किए जाने पर प्राधिकरण ने अंततः ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया। प्रवर्तन दल और पुलिस बल के सहयोग से आज सुबह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। मौके पर अपर सचिव परमानन्द यादव, जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता प्रिया अग्रहरी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 'लंगड़ा ऑपरेशन': पुलिस ने बदमाशों से की मुठभेड़, एक गिरफ्तार

उपाध्यक्ष ने आम जनमानस को स्पष्ट संदेश दिया है कि वे वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई अवैध निर्माण के खिलाफ एक सख्त चेतावनी है और आने वाले समय में अन्य निर्माणकर्ताओं को भी अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें: ऑटो चालक की आपत्ति पर डीएम ने दिया सम्मान, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

No comments:

Post a Comment