वाराणसी: दिनांक 25/01/2025 को पंद्रहवे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूकता और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में 'लंगड़ा ऑपरेशन': पुलिस ने बदमाशों से की मुठभेड़, एक गिरफ्तार
इस अवसर पर अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, अपर सचिव परमानंद यादव एवं अन्य अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
यह भी पढ़ें: ऑटो चालक की आपत्ति पर डीएम ने दिया सम्मान, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए हर नागरिक का वोट आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने समुदाय और देश के विकास में योगदान करें।
No comments:
Post a Comment