वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम वाराणसी द्वारा बड़े गृहकर बकायेदारों पर लगातार कड़ाई कर रहा है। उसी क्रम में आदमपुर जोन में संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र के नेतृत्व में 6 बड़े गृहकर बकायेदरों पर कार्यवाही करते हुये भवन को सील करते हुये तालाबन्दी की गयी है।
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर के आसपास नहीं खुलेंगी मांस की दुकानें, दर्ज होंगे FIR; चीनी मांझा बेचने पर लगेगा जुर्माना
यह कार्यवाही आदमपुर जोन के दोषीपुरा, चौकाघाट, जैतपुरा क्षेत्रों में की गयी। जिन भवनों पर कार्यवही की गयी है उनमें मसूद अली, जे0 15/127-ए, मो0 मसी मो0 जबी जे0 15/90, आबिद हुसैन, राहत हुसैन जे0 15/24, लक्ष्मीना देवी जे0 13/92, केदारनाथ जे0 13/90 तथा जितेन्द्र प्रसाद, अशोक कुमार जे0 13/4-1 पर की गयी है। इन सभी भवनों पर कुल रु0 4.76 लाख का गृहकर बकाया है। नगर निगम द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी इन भवन स्वामियों के द्वारा गृहकर जमा नही किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: विश्वनाथ मंदिर के गार्ड सहित 3 युवक घायल, एक को लगे 20 टांके; लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल
तालाबन्दी की कार्यवाही में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोकनर, राजस्व विभाग की टीम इत्यादि लोग उपस्थित थे। नगर आयुक्त के द्वारा गृहकर के बकायेदार भवन स्वामी से अपील की गयी है कि वे अपने भवन का गृहकर शीघ्र जमा कर दें, अन्यथा उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment