Latest News

Monday, January 13, 2025

UPSTF को मिली बड़ी सफलता: नकल करते हुए साल्वर गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने डोगरा रेजिमेंट सेंटर, अयोध्या में आयोजित टेरिटोरियल आर्मी जनरल ड्यूटी क्लर्क्स एवं ट्रेडमैन भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान नकल करते हुए साल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 


यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड के पौड़ी में हादसा...खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस

STF की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त विकास राय और सुखनंदन यादव को इलेक्ट्रॉनिक काल रिसीवर डिवाइस के माध्यम से नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। 

यह भी पढ़ें: जौनपुर में चाइनीज़ मांझे से एक और हादसा

बरामदगी

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किए गए हैं, जो नकल के इस गोरखधंधे में उनकी संलिप्तता को दर्शाते हैं। 

यह भी पढ़ें: हरदोई में महिला सिपाहियों को ब्लैकमेल करने वाला सिपाही निलंबित

STF की कार्रवाई

UPSTF ने दोनों अभियुक्तों को डोगरा रेजिमेंट सेंटर, अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। STF के अधिकारियों ने बताया कि नकल करने वालों के खिलाफ यह लगातार अभियान जारी रहेगा, ताकि परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे... दो की मौत, एक की तलाश जारी

यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि UPSTF परीक्षा में नकल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे... दो की मौत, एक की तलाश जारी

No comments:

Post a Comment