शामली: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मेरठ यूनिट और शामली पुलिस ने शामली के करनाल बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की, जिसमें एक लाख का इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई पुलिस की एक टीम द्वारा की गई, जिसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को उनकी दो गोली पेट लगी और उनको इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थियों के सर्वे हेतु परियोजना निदेशक ने किया बैठक
अरशद एक कुख्यात बदमाश था जो लूट, डकैती और हत्या जैसे अपराधों में शामिल था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। वह अपने गैंग के साथी मनजीत, सतीश और एक अन्य बदमाश के साथ मुठभेड़ में शामिल था, जिनको पुलिस ने ढेर कर दिया हैं।
यह भी पढ़ें: आबकारी मंत्री ने वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम के इंस्पेक्टर सुनील को गोली लग गई है, जिसके कारण उन्हें गंभीर हालत में करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कैण्ट स्टेशन के सामने नाइट मार्केट के स्थान पर होगा सौन्दर्यीकरण
No comments:
Post a Comment