जौनपुर: जौनपुर जिले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा एक सिपाही को अपहरण के आरोप में जेल भेजे जाने की खबर ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना ने जहाँ अपराधियों में भय का माहौैल पैदा किया है, वहीं पुलिस कर्मियों के बीच चिंताओं की लकीरें खींच दी हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में पाकिस्तानी महिला बनी शिक्षक, विभाग ने किया बर्खास्त
पुलिस अधीक्षक ने दो दिन पहले एक प्रेस वार्ता में असलहा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी थी, जिससे यह स्पष्ट है कि अब पुलिस विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय रेल परिवहन संस्थान के प्रशिक्षु अधिकारियों का वाराणसी दौरा
डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशों के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी केराकत के निगरानी में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय और निरीक्षक अपराध विजयशंकर यादव ने एक विशेष अभियान चलाते हुए थाना केराकत क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रजनीश चौबे, विवेक कुमार सिंह, और अभिषेक तिवारी शामिल हैं। इन्हें निहालापुर चौराहा से गिरफ्तार किया गया और बाद में न्यायालय में पेश करके 14 दिन की न्याय हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: VDA उपाध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस किया जारी
इस कार्रवाई ने ना केवल अपराधियों को चेतावनी दी है, बल्कि पुलिस महकमें में भी सुशासन और जिम्मेदारी की नई परिभाषा दी है। पुलिस अधीक्षक के इस कठोर रुख से यह संदेश गया है कि अपराधियों तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: रोहनिया विधायक ने 190.26 लाख की लागत की स्वीकृत कुल 12 परियोजनाओं के 21 कार्यो का किया भूमि पूजन
No comments:
Post a Comment