Latest News

Thursday, January 23, 2025

खराब मौसम के कारण स्पाइस जेट का विमान वाराणसी डायवर्ट, 1.30 घंटे बाद दरभंगा हुआ रवाना

वाराणसी: बुधवार को सुबह बंगलुरू से दरभंगा जा रहा स्पाइस जेट का विमान डायवर्ट हो वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में 200 यात्री सवार थे। इस दौरान यात्री विमान का हाल-चाल रहे थे। स्पाइस जेट का विमान SG 327 बेंगलुरु से अपने निर्धारित समय 11:30 बजे दरभंगा के लिए रवाना हुआ। दोपहर 1:30 बजे दरभंगा हवाई क्षेत्र में पहुंचा लेकिन खराब मौसम और दृश्यता कम होने के कारण एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी।


यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने शामली में अपराधियों के साथ साहसी मुठभेड़ में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

आधा घंटे आसमान में लगाया चक्कर

विमान लगभग आधा घंटा तक हवा में चक्कर काटने के बाद वाराणसी डाइवर्ट हो गया। अपराह्न तीन बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। डेढ़ घंटे बाद मौसम ठीक होने की सूचना पर विमान ने 4:30 बजे दरभंगा के लिए उड़ान भरी। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे। 

यह भी पढ़ें: एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन

स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक संदीप नारंग ने बताया कि दरभंगा में मौसम खराब होने के कारण विमान को वाराणसी डायवर्ट किया गया था। मौसम ठीक होने पर विमान डेढ़ घंटे बाद दरभंगा के लिए रवाना हुआ। विमान में 200 यात्री सवार थे। विमान मौसम ठीक होने के इंतजार में लगभग डेढ़ घंटे तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रुका रहा। इस दौरान यात्री विमान में ही बैठे रहे।

यह भी पढ़ें: रहस्यमय बीमारी से गांव सील, 17 की मौत के बाद अब युवक गंभीर; 24 घंटे में 4 मामले

No comments:

Post a Comment