Latest News

Wednesday, January 15, 2025

कक्षा-8 तक के स्कूल बंद; DM ने 18 जनवरी तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने के दिए निर्देश, शिक्षक आएंगे स्कूल

वाराणसी: पूरे पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो वही आज भी भगवान भास्कर नजर नहीं आये हैं। ऐसे में स्कूल खुलने से चिंतित परिजनों को डीएम ने राहत दे दी है। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश पर बीएसए डॉ अरविन्द पाठक ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 18 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। सभी स्कूल अब 20 जनवरी को खुलेंगे।



सभी बोर्ड के स्कूल बंद

इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने बताया- जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश के क्रम में जिले के कक्षा 1 से 8 तक की सभी बोर्ड के समस्त विद्यालय सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड 18 जनवरी तक बंद किए गए हैं।


शिक्षक और प्रधानाचार्य को आना होगा विद्यालय

बीएसए डॉ अरविंद पाठक ने बताया- इस अवधि में परिषदीय विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के सभी अध्यापक प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर आधार, डीबीटी एवं ऑपरेशन कायाकल्प एवं अन्य विभागीय कार्य करते रहेंगे।


आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए जिले के सभी स्कूल 14 जनवरी तक पहले से बंद थे। आज स्कूल खुले थे। लेकिन ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूल दोबारा बंद करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment