Latest News

Wednesday, January 22, 2025

आग लगने की अफवाह, चेन खींचकर ट्रेन से कूदे लोग...फिर हुई ऐसी अनहोनी, मच गई चीख-पुकार

महाराष्ट्र: जलगांव जिले के परांडा रेलवे स्टेशन पर अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां एक अफवाह की वजह से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में लोग अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए हुए थे और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई. यह ट्रेन लखनऊ से मुंबई जा रही थी. ठीक उसी वक्त मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.


यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधानों को दी गई अधिकारों-कर्तव्यों की जानकारी

पहियों से निकली चिंगारी को समझ लिया आग
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास रही थी. तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. हालांकि, जलगांव के जिला कलेक्टर ने कहा कि आग लगने की अफवाह की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि तीन अस्पतालों को सक्रिय कर दिया गया है और सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. उधर रेलवे अधिकारियों ने भी पुष्पक एक्सप्रेस में अलार्म चेन खींचने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि (हॉट एक्सल से) धुएं के कारण लोगों ने चेन खींची होगी और उसी समय ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार ने 150 सहायक लेखा परीक्षक के प्रमोशन को किया रद्द, प्रमोटेड अधिकारियों को किया डिमोट

11 लोगों की मौत
रेलवे के अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए जलगांव के पचोरा शहर में परांदा रेलवे स्टेशन के पास घटनास्थल पर हैं. नासिक के डिविजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने कहा, ‘जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 5 अन्य घायल हैं. पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर हैं. 8 एम्बुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन मौके पर भेजी गई हैंजिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद की जा रही है.

सीएम फडणवीस ने जताया दुख
उधर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नज़र रख रही है और सभी जरूरी सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है. फडणवीस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई, बहुत दर्दनाक है. मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे. पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी ATS ने NSUI नेता से 3 घंटे की पूछताछ, महाकुंभ में स्नान-लाइव आने पर सवाल

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 8 एम्बुलेंस भेजी गई हैं. घायलों के इलाज के लिए सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य नजदीकी निजी अस्पतालों को भी तैयार रखा गया है. आपातकालीन उपकरण जैसे ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि भी तैयार रखे गए हैं. हम पूरी स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और सभी आवश्यक सहायता तुरंत प्रदान की जा रही है. मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ रेल हादसा अत्यंत दुखद है. इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातकर हादसे की जानकारी ली. स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने करनाल बॉर्डर पर मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी अरशद और उसके तीन साथियों को मार गिराया

No comments:

Post a Comment