लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी एसएन साबत को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का चेयरमैन नियुक्त किया है। 1990 बैच के आईपीएस ऑफिसर साबत को योगी सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत वे राज्य में होने वाली सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया का संचालन करेंगे।
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक विजय मिश्र का करीबी अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
एसएन साबत ने 2019 में अर्ध कुम्भ मेले की सफलतापूर्वक देखरेख की थी, जब वे एडीजी (जोन) प्रयागराज के पद पर तैनात थे। इसके अलावा, उन्होंने लखनऊ जोन के एडीजी, पावर कॉर्पोरेशन के डीजी और जेल विभाग के डीजी के रूप में भी सेवाएँ दी हैं। वे मीरजापुर और वाराणसी के डीआईजी भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान, उन्होंने उग्रवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कई प्रभावी अभियान चलाए थे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी की गोली मारकर हत्या
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष का पद पिछले 6 महीने से खाली था, जब पूर्व अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस्तीफा दिया था। अब एसएन साबत इस महत्वपूर्ण भूमिका में आने के साथ ही आयोग की कार्यप्रणाली को गति देंगे और राज्य में सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें: फूलपुर पुलिस ने अवैध गांजा के साथ अभियुक्त खुर्शीद उर्फ लाला को किया गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment