वाराणसी: शहर में चाइनीज मंझे के कारण बढ़ रही मौत व घायलों के मामलो को देखते हुए राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से मांग करते हुए दुकानदारों के विरुद्ध अटेंप्ट टू मर्डर की कार्रवाई करने का मांग किया।
यह भी पढ़ें: पीएचसी दुर्गाकुंड को मिला "कायाकल्प अवार्ड", संयुक्त प्रयास से ही मिलती है बड़ी सफलता-सीएमओ
राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा कि शहर के बच्चा बच्चा को पता है कि चाइनीज मंझा कहां मिलता है फिर ये कैसे संभव है कि पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ना हो। रोशन पाण्डेय ने थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पर भी कार्रवाई की मांग किया है जिनकी मिलीभगत से चाइनीज मंझा का कारोबार फल फूल रहा है।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड IPS एसएन साबत अब संभालेंगे सरकारी भर्तियों का जिम्मा
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष बबलू अग्रहरि ने कहा है कि पुलिस प्रशासन अगर चाह लें तो मंदिर के बाहर से जूते चप्पल भी चोरी ना हो फिर प्रतिबंधित मंझा की बिक्री कैसे संभव है। इस दौरान रोशन पाण्डेय ने कहा कि जो भी चाइनीज मंझा बेचते हुए दुकानदारों को रंगे हाथों पकड़वाएगा उसे 500 रुपए की नगद पुरस्कार और प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि के तरफ से 500 रुपए दोनों मिलाकर एक हजार रुपए इनाम राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक विजय मिश्र का करीबी अरेस्ट, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बबलू अग्रहरि के साथ महानगर अध्यक्ष अजीत जायसवाल, जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह, दशरथ पाल, सौरभ गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजा जैसवाल,गोलु गुप्ता इत्यादि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी की गोली मारकर हत्या
No comments:
Post a Comment