वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव परिसर में पानी पीने के लिए लगा RO एक महीने से अधिक समय से खराब पड़ा है। ब्लॉक पर फरियाद के लिए आ रहे फरियादी भी पानी पीने के लिए परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अर्दली बाजार चौकी क्षेत्र में शोर से परेशान मरीज, पुलिस से कार्यवाही की मांग
इस सम्बन्ध में जब खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव बीएन द्विवेदी से पूछा गया तो बोले कि अभी तो हम कल ही आरओ का पानी पिये थे। वहीं के कर्मचारियों और सूत्रों की माने तो आरओ को खराब हुए एक महीने से अधिक का समय हो चुका है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवॉल प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष विजेता घोषित
आपको बतादें कि विकास खण्ड कार्यालय पर कर्मचारियों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में फरियादी भी आते हैं।आज समूह के महिलाओं की बैठक भी आयोजित की गयी थी। समूह की महिलाएं शुद्ध पानी पीने के लिए परेशान थी।माधुरी, कुसुम, सुनिता, रेखा, विन्दू, संध्या आदि महिलाओं का कहना है कि पानी नहीं मिलने से विवश होकर बाजार से बोतल का पानी खरीद कर पीना पड़ा।
यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त ने किया दुर्गाकुंड तालाब एवं शिवपुर स्थित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण
No comments:
Post a Comment