वाराणसी: दिनांक 08/01/2025 को विकास प्राधिकरण की अवस्थापना निधि समिति की बैठक अध्यक्ष आयुक्त, वाराणसी मण्डल, वाराणसी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी वाराणसी, उपाध्यक्ष वा०वि०प्रा० एवं नगर आयुक्त नगर निगम के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. जिसमें जन प्रतिनिधियों द्वारा वाराणसी शहर में अवस्थापना सुविधायें विकसित किये जाने हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें: भिखारी को दिल दे बैठी 6 बच्चों की मां, घर-परिवार छोड़ हुई फरार, पति ने दर्ज कराई FIR
मुख्य प्रस्तावों के अंतर्गतः-
- नटिनिया दाई मंदिर से रिंग रोड तक हो रहे जलजमाव के निस्तारण हेतु स्टार्म वाटर ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य।
- शिवपुर जोन के अन्तर्गत स्थित निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार कायाकल्प का कार्य।
- वाराणसी शहर के विभिन्न चौराहों पर स्कल्पचर स्थापना, लैण्डस्कैपिंग, फाउण्टेन इत्यादि का कार्य।
- जनपद वाराणसी के विभिन्न पार्को में जिम इक्यूपमेन्ट एवं प्ले-इक्यूपमेन्ट त्थापना का कार्य।
- वाराणसी शहर के विभिन्न मार्गो पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था के कार्य हेतु धनराशि आरक्षित किये जाने का प्रस्ताव।
- वाराणसी विकास प्राधिकरण की सीमान्तर्गत 20 ग्राम पंचायतों में मिनी हॉट के अन्तर्गत 5-5 दुकानों का निर्माण कार्य तथा प्रत्येक दुकानों के सामने इण्टरलाकिंग का प्लेटफार्म बनाये जाने का कार्य।
कमिश्नरेट वाराणसी में सुदृढ़ एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु जनपद में सुदृढ़ बनाये रखने तथा जाम की सूचनाओं पर त्वरित रिस्तारण कराये जाने हेतु यातायात पुलिस को निम्न संसाधनों कमशः मोबाइल बैरियर (आयरन) -100 अदद, फोल्डिंग बैरियर (आयरन) - 100 अदद, जर्सी बैरियर (कंकीट)-150 अदद एवं क्रेन्स (ट्रैक्टर माउण्टेड)-01 अदद उपलब्ध कराये जाने हेतु धनराशि की स्वीकृति।
अवस्थापना समिति द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर सड़कों एवं अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अवस्थापना निधि समिति की सम्पन्न बैठक में समिति के समक्ष कुल धनांक रु. 36 करोड़ का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसपर चर्चा के उपरान्त समिति द्वारा सहमति प्रदान की गयी।
यह भी पढ़ें: चश्मे में कैमरा लगाकर ले रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment